बच्चे गीली मिटटी की समान होते है.
वे वैसे ही बनते है जैसे हम उन्हे घडते है
वे वैसे ही बनते है जैसे हम उन्हे घडते है
.थोड़ी सावधानी उनकी तरफ रखी जाय, तो हम भी
उन्हें एक महान व्यक्तिमत दे सकते है.
1
बच्चोमे में आत्मविश्वास की कमी न हो इसका ख्याल रखे.
बच्चो में जिम्मेदारी का अहसास बाल्य अवस्था से विकसित करे.
उन्हें छोटी छोटी जिम्मेदारियोंको निपुणता से करना सीखाये।
उन्हें छोटी छोटी जिम्मेदारियोंको निपुणता से करना सीखाये।
बाल्य अवस्था से उठाये गए यह कदम उन्हें आत्मविश्वास की और
ले जायेंगे.
2
अनुशासन का महत्व बच्चो को समझाये
अपने लाडले को हर काम व्यवस्थित करना सीखाये।
जैसे ---
जूते जगह पर रखना, पेन पेन्सिल का स्थान
जहा है वही रखना , कपडे अलमारियों में
सही तरीके से रखना , यह सभी चीजे लगती
तो मामूली है, पर है बड़े काम की. व्यवहारिक
जगत में इन आदतों का उन्हें लाभ मिलेगा .
जूते जगह पर रखना, पेन पेन्सिल का स्थान
जहा है वही रखना , कपडे अलमारियों में
सही तरीके से रखना , यह सभी चीजे लगती
तो मामूली है, पर है बड़े काम की. व्यवहारिक
जगत में इन आदतों का उन्हें लाभ मिलेगा .
3
मेहनत और बुद्धिमत्ता का मेल जीवन को सफल बनाते है
अपने लाडले को मेहनत का पाठ जरूर सिखाये
परन्तु यह भी एहसास दिलाये की अपनी बुद्धि का
सही उपयोग करे. मेहनत और बुद्धिमत्ता का मेल
जीवन को सफल बनाते है.
4
सफलता और विफलता एक ही सिक्के के दो पहलू है।
दोनों को सहज भाव से देखने का साहस बच्चे को दे.
घर के छोटे मोठे कामो से उन्हें यह सीख दे
घर के छोटे मोठे कामो से उन्हें यह सीख दे
5
बच्चे अक्सर चुलबुले स्वभाव के होते है
काम की सफलता का श्रेय लेने के लिए
उत्सुक रहते है, ऐसे में उन्हें धीरज रखने
की सलाह दे ,कार्य की सफलता के लिए धीरज
होना जरुरी है.
की सलाह दे ,कार्य की सफलता के लिए धीरज
होना जरुरी है.
6
सफलता टीमवर्क के बिना अधूरी है।
बच्चों को सहज होना सिखाये।
आज का जमाना टीम वर्क का है।
बच्चो में ग्रुप में काम करने की आदत विकसीत करे
बच्चो में ग्रुप में काम करने की आदत विकसीत करे
साथ में काम करना और सहीनिर्णय लेना सिखाये।
यह सभी गुण बच्चोके मानसिक विकास के
लिए जरुरी है, हर कोइ चाहता है उनका लाडला
हस्ता, खेलता, होनहार हो जीवन में सफल हो।
यह सभी गुण बच्चोके मानसिक विकास के
लिए जरुरी है, हर कोइ चाहता है उनका लाडला
हस्ता, खेलता, होनहार हो जीवन में सफल हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें